वैदिक स्कूल की छात्रा की हॉस्टल में मौत

• वैदिक स्कूल में पढ़ने वाली 12वीं की छात्रा की मौत
• वैदिक स्कूल के हॉस्टल में बेहोश मिली थी छात्रा
• जांजगीर-चांपा के पोता गांव की रहने वाली थी छात्रा
• प्रबंधन हार्ट-अटैक से मौत की जता रहा आशंका

रायगढ़ में वैदिक स्कूल की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 12 वीं की छात्रा हॉस्टल के बाथरूम में बेहोश मिली थी। जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि जांजगीर चांपा के पोता गांव की रहने वाली श्रेया वैदिक स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती थी। अन्य लड़कियों के अनुसार सुबह वह बाथरूम में बेहोश हो गई थी। जिसकी सूचना मिलने पर प्रबंधन उसको अस्पताल ले जा रहा था।  इधर घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन पहुंचे, लेकिन उन्होंने पुलिस को सूचना नहीं दी और शव को लेकर गांव चले गए। गए। हॉस्टल प्रबंधन मौत की वजह हार्ट अटैक करार दे रहा है। लेकिन सही कारण का खुलासा पोस्टमॉर्टम के बाद ही हो सकता है।

Read this article: दंतेवाड़ा के टेकनार में छत्तीसगढ़ का पहला वन मंदिर तैयार