मध्य प्रदेश में गीता जयंती के मौके पर अनूठा रिकॉर्ड बना। भोपाल के नेहरू स्टेडियम में पांच हजार आचार्यों और श्रद्धालुओं ने सामूहिक गीता पाठ कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। इस दौरान प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव भी मौजूद रहे। प्रदेश स्तर के इस कार्यक्रम में गीता के तीसरे अध्याय कर्म योग का पाठ किया गया। इस कार्यक्रम में ना सिर्फ हिंदू समुदाय के लोग बल्कि मुस्लिम संप्रदाय के लोग भी शामिल हुए। वर्ल्ड रिकॉर्ड की पुष्टि के लिए हर आचार्य और प्रतिभागी के हाथ में एक बैंड पहनाया गया था। बैंड में मौजूद QR कोड के सहारे प्रतिभागियों की काउंटिंग हो रही थी। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के एजुकेटर ने वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम होने का ऐलान किया। जिसके बाद सीएम को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट सौंपा गया। इस दौरान सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश नहीं बल्कि दुनिया के अंदर भगवान के मुंह से निकले गीता के पाठ का रिकॉर्ड बना है। 10 हजार श्लोक आज यहां पढ़े गए। सीएम ने कहा कि किसी पूजा पद्धति से हमारा विरोध नहीं है।

ये भी पढ़ें: प्रयागराज महाकुंभ: श्रद्धालुओं को रेलवे की सौगात, चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेनें

