राजधानी रायपुर में बदमाश मस्त, पुलिस पस्त.. युवक को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडे से पीटा

• राजधानी रायपुर ‘अपराध’गढ़ में तब्दील
• बदमाशों ने की युवक की सरेआम पिटाई
• युवक को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडे से पीटा
• शोरूम के अंदर मच गई भगदड़
• राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की घटना

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर ‘अपराध’गढ़ बन गई है।  बदमाश बेखौफ होकर सरेआम तांडव मचा रहे हैं। पुलिस कानून-व्यवस्था को दुरुस्त रखने की कवायद में नाकाम साबित हो रही है। ताजा मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां चार-पांच लड़कों के गैंग ने एक युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। युवक जान बचाने के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में चला गया , लेकिन आरोपी बेखौफ होकर शोरूम में भी डंडे और लाठी चलाते रहे। शोरूम के अंदर इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीद रहे लोगों में भगदड़ मच गई। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें चार-पांच बदमाश एक युवक को घेर कर डंडे से हमला करते दिख रहे हैं। आरोपी युवक के सिर पर ईंट से भी हमला करते हैं। घटना रविवार रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है।