छत्तीसगढ़ में जोगी कांग्रेस के विलय और बागियों की घर वापसी पर फैसला जल्द, हो सकती है कांग्रेस कमेटी की बैठक

बागियों की वापसी पर विचार करने के लिए कांग्रेस कमेटी की बैठक होगी। जिसमें JCCJ के कांग्रेस में विलय के साथ ही बृहस्पत सिंह की पार्टी में वापसी पर विचार होगा।

Decision on merger of JCCJ: कांग्रेस में विलय के लिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के आवेदन पर इस महीने के अंत में फैसला हो सकता है। मिल रही जानकारी के मुताबिक दिसंबर के आखिरी सप्ताह में बागियों की वापसी पर विचार करने के लिए कमेटी की बैठक होगी। जिसमें JCCJ के कांग्रेस में विलय के साथ ही बृहस्पत सिंह की पार्टी में वापसी और अन्य आवेदनों पर विचार किया जाएगा। कमेटी में PCC  चीफ दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के अलावा अन्य पांच सदस्य शामिल हैं। कमेटी आवेदनों पर विचार करने के बाद अपनी रिपोर्ट छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट को सौंपेगी। जिसके बाद इस मसले पर आलाकमान का फैसला आएगा। रेणु जोगी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को लिखे पत्र में कहा है कि JCCJ कांग्रेस की विचारधारा वाली पार्टी है। पार्टी की कोर कमेटी ने इसके कांग्रेस में विलय का फैसला लिया है।

 

वहीं बृहस्पत सिंह ने भी पार्टी में वापसी के लिए पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने अपने दिए गए बयान के लिए माफी मांगी है। बृहस्पत ने टीएस सिंहदेव के खिलाफ बयानबाजी की थी। जिसके बाद उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।

 

अन्य कई बागी नेता भी पार्टी में वापसी की राह तलाश रहे हैं। उनके भी आवेदन पार्टी के पास पहुंचे हैं। इन सभी मामलों पर आगामी बैठक में विचार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:

बस्तर में 8 नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक और नक्सली साहित्य बरामद