छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में भीषण सड़क हादसा, पांच छात्र-छात्राओं की मौत

कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में बड़ा सड़क हादसा हो गया। 2 बाइक पर सवार होकर 5 कॉलेज छात्र जा रहे थे। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी।

Road accident : छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर-अंतागढ़ मार्ग पर भीषण सड़क हादसा सामने आया है। हादसे में पांच छात्रों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दो बाइक पर सवार होकर तीन छात्र और दो छात्राएं जा रहे थे। इस दौरान खंडी नदी के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सभी छात्र-छात्राओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं नियंत्रण खोकर स्कॉर्पियो सड़क के नीचे खड्ड में पलट गई। मृतकों में तीन संबलपुर के रहने वाले जबकि दो लोग मानपुर के रहने वाले थे। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने आरोपी वाहन चालक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह बीजापुर का रहने वाला है। वह वाहन लेकर भानुप्रतापपुर से अंतागढ़ जा रहा था।

 

  • सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंच गई। वाहन चालक को हिरासत में लेकर थाने लाया गया है। मृतकों की पहचान हो गई है। आरोपी ड्राइवर बीजापुर का रहने वाला है।प्रशांत पैकरा, एसडीओपी

ये भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश में शहर की सड़कों पर दौड़ रहा चीता, इलाके में दहशत का माहौल