राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पहाड़ी कोरवा जनजाति के सात युवक कानपुर में बनाए गए बंधक

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर के रहने वाले सात युवकों को कानपुर में बंधक बनाया गया है। सभी युवक विशेष संरक्षित जनजाति पहाड़ी कोरवा समुदाय के हैं।

Chhattisgarh youth held hostage in Uttar Pradesh: छत्तीसगढ़ के सात युवकों को उत्तर प्रदेश के कानपुर में बंधक बनाए जाने का मामला सामने आया है। सभी युवक राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र माने जाने वाले विशेष संरक्षित जनजाति पहाड़ी कोरवा समुदाय के हैं। सातों युवक बलरामपुर के गांव मुनवा के रहने वाले हैं। पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर कानपुर ले जाया गया था। जहां उन्हें एक घर में बंधक बना कर रखा गया है। परिजनों की मानें, तो आर्थिक परेशानी का सामना कर रहे नौजवानों को बेहतर नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया गया था। लेकिन जब उन्हें युवकों की खोज-खबर नहीं मिली, तो उन्होंने पुलिस स्टेशन का दरवाजा खटखटाया। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर कानपुर में संबंधित थाने की पुलिस से संपर्क साधा है। पुलिस अफसर का दावा है कि जल्द ही सभी युवकों को वापस लाया जाएगा।

ये भी पढ़ें:

छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव में महापौर-अध्यक्ष उम्मीदवार के लिए खर्च की सीमा तय