Attack on Red Terror: बस्तर के नारायणपुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। अबूझमाड़ के जंगलों में एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है। नारायणपुर और कोंडागांव से DRG और BSF की टीम सर्चिंग कर रही थी। इस दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसका जवाब देते हुए जवानों ने नक्सलियों की घेराबंदी शुरू कर दी। बस्तर आईजी सुंदरराज पी के मुताबिक नक्सलियों को जवान हर वक्त मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। पिछले दिनों तेलंगाना बॉर्डर पर ग्रेहाउंड्स फोर्स ने 7 नक्सलियों को मार गिराया था। मौके से एक-47 समेत अन्य हथियार भी बरामद किए गए थे। छत्तीसगढ़ में इस साल रिकॉर्ड संख्या में नक्सली मारे गए हैं। एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान 200 से ज्यादा नक्सलियों को मार गिराया गया है।

ये भी पढ़ें: बस्तर इलाके में भूकंप के झटके

