दंतेवाड़ा के टेकनार में छत्तीसगढ़ का पहला वन मंदिर तैयार

• छत्तीसगढ़ का पहला वन मंदिर
• साढ़े 4 करोड़ रुपए की लागत से तैयार
• वन मंदिर में चिल्ड्रन पार्क भी मौजूद
• शिक्षा, स्वास्थ्य और संस्कृति की मिलेगी जानकारी
• पौधों से बहुत सी औषधियां बनाई जाएंगी

 छत्तीसगढ़ का पहला वन मंदिर दंतेवाड़ा के टेकनार में बनाया गया है। यहां सप्त ऋषि, नवग्रह वन, नक्षत्र वन, राशि वन, आरोग्य वन, रॉक गार्डन, और पंचवटी 7 अलग-अलग वन बनाए गए हैं। जिसमें शेर, हाथी, भालू समेत कई जानवरों की 3D पेंटिंग हैं। वहीं प्रभु श्रीराम के वनवास काल का सामने रखने वाली तस्वीरें भी हैं। वन मंदिर में चिल्ड्रन पार्क भी है, साथ ही राशि, ग्रहों-नक्षत्रों के पौधे लगाए गए हैं। हर पौधे से संबंधित जानकारी पेंटिंग के सहारे से दर्शाई गई है। 18 एकड़ के इस वन मंदिर में शिक्षा, स्वास्थ्य और संस्कृति से संबंधित जानकारियां मौजूद हैं। इसे साढ़े 4 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है। अफसरों के मुताबिक वन मंदिर में लगाए गए पौधों से बहुत सी औषधियां बनाई जाएंगी। स्व सहायता समूह की महिलाएं औषधि तैयार करेंगी।  इसके लिए उनको पहले ट्रेनिंग दी जाएगी।

Read this article: माधव राष्ट्रीय उद्यान को टाइगर रिजर्व बनाने की मंजूरी